
कांड्रा चौका मुख्य मार्ग स्थित कांड्रा स्टेशन चौक के समीप सड़क के बीच में बना डिवाइडर में तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ा। इससे डिवाइडर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना गुरुवार की साम 6 बजे की है जानकारी के अनुसार ट्रक गम्हरिया से कांड्रा होते हुए चौका की और जा रहा था जैसे ही कांड्रा स्टेशन चौक पहुंचा सड़क के बीचों बीच बना डिवाइडर पर चढ़ गया घटना के बाद सड़क में कुछ देर के लिए जाम लग गया आपको बताते चले कि विपरीत दिशा से किसी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर आ रहा बस भी उसे ट्रक से रगड़ा गया दोनों के चालक बाल बाल बच गए कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी मच गई सूचना मिलते ही कंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को छुड़ाने में लग गई बताते चले कि कांड्रा स्टेशन चौक में बने डिवाइडर पर कोई भी रेडियम नहीं लगा है जिस कारण इस प्रकार की घटना हो रही है जिस जगह घटना हुई वहीं पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है फिर भी जिम्मेवार मौन है