
आज पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी मना रहा है कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा तथा आस पास के क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कांड्रा बाजार स्थित जय शनि देव पावन धाम मंदिर में स्थापित राधा कृष्ण मंदिर में और कांड्रा बाजार स्थित कांड्रा हनुमान मंदिर में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना के साथ उत्सव का माहौल है. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, और बाल गोपाल के रूप में सजे बच्चों का आकर्षण इस उत्सव को और खास बना रहा है. बाल गोपाल बने बच्चे बने आकर्षण का केंद्र मंदिर में छोटे-छोटे बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप में सजाया गया है, ये नटखट गोपाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वही समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने कहां की बच्चे भी भगवान का ही रूप हैं. भले ही वे नटखट हों, लेकिन उन्हें सजाने में बहुत आनंद आता कांड्रा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप के दर्शन, भजन-कीर्तन, और प्रसाद वितरण ने श्रद्धालुओं में उत्साह भर दिया है