
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा तथा आसपास के लगभग अधिकांश गांवों में सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा आज रविवार को की जाएगी। वहीं इस बीच कैलाश महतो ने बताया कि बड़ामेंड में मां मनसा की पूजा कई पीढ़ियों से चलती आ रही है. इसे श्रद्धालु बड़ी मनसा मां के नाम से भी जानते हैं. वही कांड्रा बाँधकुली में कैलाश महतो ,श्याम कालिंदी,आनंद रजक,पटल गोराई,
वही कांड्रा आजाद बस्ती में सुनील मंडल,कालिपदो कालिंदी के यहाँ मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से मां मनसा की पूजा की जाती है. इनके यहां भी मनसा की पूजा कई दसकों से की जा रही है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी मां मनसा की पूजा करता है मां उनकी सदैव रक्षा करती है और उसे सर्पदंश से बचाती है . मान्यता के अनुसार जिन्हें संतान होने में दिक्कत होती है वह भोर 3:00 बजे के लगभग जाकर माता के चरणों में फूल अर्पित करते हैं जिससे उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है