
कांड्रा-चौका मुख्यमार्ग स्थित कांड्रा रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर बीते शनिवार की देर रात
ट्रक का एक्सल बीच सड़क पर टूटने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है कल रात 8 बजे से अभी 11 घंटे हो गए पर जाम को हटाया नहीं गया इस जाम में आमलोगों के आलावा ड्यूटी जाने वालो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कंपनी के वाहन कंपनी से छुटने के बाद जाम में फंस गए है कल रात से जाम के कारण लगातार ओवर ब्रिज पर जाम लगने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई है लोगों का कहना है कि पुल की बनावट ही ऐसी है कि एक गाड़ी का अचानक रुक जाना या खराब हो जाने से पुल के दोनों छोर पर जाम लग जाता है समाचार लिखे जाने तक जाम को हटाया नहीं जा सका है प्रशासन अपने स्तर से जाम को हटाने का प्रयास कर रही है