
कांड्रा स्टेशन में बीते सोमवार करीब सुबह 8 बजे कांड्रा स्टेशन रेल खंड पर कांड्रा से
हावड़ा आर्द्रा चक्रधरपुर ट्रेन पकड़ कर चक्रधरपुर जा रही डुमरा पंचायत की बांगी हांसदा अपने बच्ची के साथ जैसे ही कांड्रा स्टेशन से हावड़ा आर्द्रा चक्रधरपुर ट्रेन में चढ़ी कि पीछे से एक महिला ने बांगी हांसदा के हाथ में रखे बेग से पर्स निकाल ली जिसमें दस हजार नगद था महिला कुछ समझ पाती तब तक ट्रेन खुल चुकी थी उसके बाद महिला ने वहां उपस्थित सोमाय मार्डी को चिल्लाकर बोली कि यह महिला हमारा पर्स चोरी कर ली है उसको पकड़ो उसके बाद महताबेड़ा निवासी सोमाय मार्डी उस महिला को देखा तो महिला स्टेशन परिसर से भाग कर कांड्रा पुराना पोस्ट ऑफिस पहुंच गई उसके बाद सोमाय मार्डी उस महिला को खोजते हुए पुराना पोस्ट ऑफिस पहुंच गए और उस महिला को भागने से रोका उसके बाद जिस महिला की बैग चोरी हुई थी वो महिला चक्रधरपुर ना जाकर सीनी स्टेशन में उतर गई थी और ऑटो से कांड्रा पहुंच गई पहुंच कर महिला ने पर्स चुराने वाली महिला से पूछा तो वह साफ-साफ इनकार कर दी कहा कि हम चोरी नहीं किए हैं उसके बाद परिवार वालों ने कांड्रा थाना को भी सूचना दी पर कांडरा थाना को भी महिला ने कहा कि मैं चोरी नहीं की हूं उसके बाद परिवार वालों ने चांडिल जीआरपी को लिखित शिकायत कर महिला के बारे में बताया और पर्स से 10000 चोरी होने के बारे में जीआरपी को बताया चांडिल जीआरपी और कांड्रा आरपीएफ प्रभारी अश्मित वर्मा के द्वारा सख्ती से पूछने पर महिला ने पर्स चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है वहीं महिला को चांडिल जीआरपी अपने साथ ले गई है बताते चले कि बांगी हांसदा अपने बच्चों की फीस जमा करने चक्रधरपुर एक हॉस्टल में जा रही थी और यह घटना घट गई