
पाताल वासिनि माँ मनसा मंदिर समिति विराजपुर गहनाडीह के तत्वाधान में नाग पंचमी पूजा महायज्ञ
का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया. कलश यात्रा बिराजपुर स्थित मां मनसा मंदिर से निकलकर श्रीरामपुर तालाब पहुंची जहां 151 कुंवारी कन्याओं ने कलश को भरा और यात्रा निकाली जिसमें श्रीरामपुर गांव सहित आसपास के निवासी सम्मिलित रहे.
हर वर्ष की भांति नाग पंचमी के शुभ अवसर पर मंदिर में नाग पंचमी पूजा महायज्ञ का आयोजन किया गया, जो नाग पंचमी के दूसरे दिन संपन्न होगी , इसी उपलक्ष में विराजपुर गहनाडीह गांव से भव्य कलश यात्रा सुबह पारंपरिक वाद्ययंत्रों व नाग देवता के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं द्वारा श्रीरामपुर गांव स्थित तालाब से जल भर कर विराजपुर गहनाडीह मां मनसा मंदिर पहुंची
मौके पर संचालक नीलकमल महतो ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति हम लोग नाग पंचमी के उपलक्ष पर महायज्ञ का आयोजन और भव्य कलश यात्रा निकाले हैं उन्होंने कहा कि मां मनसा की कृपा हमारे ग्राम वासियों एवं भक्तों पर बनी रहे उन्होंने कहा कि मां मनसा की पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है मौके पर मुख्यरूप से संचालक नीलकमल महतो,अध्यक्ष उज्वल महतो,सचिव भरत महतो, कोषाध्यक्ष राजेंद्र महतो, अमिय रंजन महतो, दीनानाथ महतो, पितवाश महतो,कार्तिक महतो,फनी नायक,राजेश भक्त उपस्थित थेअध्यक्ष उज्ज्वल महतो ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भक्ति की भावना बढ़ती है सचिव भरत महतो ने कहा कि मनसा पूजा करने से मां मनसा भक्तों की विष से रक्षा करती है आपको बताते चले कि पूजा कमेटी की ओर से भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया है मौके पर मुख्यरूप से
संचालक नीलकमल महतो,अध्यक्ष उज्वल महतो,सचिव भरत महतो, कोषाध्यक्ष राजेंद्र महतो, अमिय रंजन महतो, दीनानाथ महतो, पितवाश महतो,कार्तिक महतो,फनी नायक, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सह समाजसेवी राजेश भक्त भी उपस्थित थे