Latest Posts

टाटा स्टील एमई स्कूल और टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोआमुंडी में हुआ ओपन क्विज का आयोजन, कई विजेता हुए पुरस्कृत

Spread the love

भारत रत्न जेआरडी टाटा के 121वीं जयंती के उपलक्ष्य पर टाटा स्टील एमई स्कूल और टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए ओपन क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जेआरडी की जीवनी और भारत के औद्योगिक विकास में उनके योगदान पर आधारित रोचक और ज्ञानवर्धक सवाल पूछे गये।

इस अवसर पर टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी. विजयेन्द्र, चीफ नोआमुंडी आयरन माइंस और टाटा स्टील एमई स्कूल में मुख्य अतिथि अवनीश कुमार, चीफ माइन प्लानिंग एंड प्रोजेक्ट्स, ओएमक्यू उपस्थित थे। श्री विजयेन्द्र और श्री कुमार ने ओपन क्विज में प्रतिभागी बच्चों से प्रश्न पूछकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

स्कूल हाॅल में विभिन्न राउंड में आयोजित ओपन क्विज का संचालन उदय प्रकाश सिंह, सहायक प्रबंधक, कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, नोआमुंडी ने किया जिसमें 150 से ज्यादा बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ओपन क्विज के माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच जेआरडी टाटा के कार्यावधि के दौरान किये गये सतत विकास एवं गौरवपूर्ण अतीत और वर्तमान पहलुओं से रुबरु कराना था।

इस अवसर पर टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल प्रशांत भुइयाँ, टाटा स्टील एमई स्कूल के प्रिंसिपल अमर नाथ मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!