
नोवामुंडी संवाददाता: उन्नति का पहिया योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में शिविर लगाकर छात्र छात्राओं के बीच साईकिल वितरण किया गया. मंगलवार को नोवामुंडी प्रखण्ड क्षेत्र के बड़ा जामदा आदर्श मध्य विद्यालय के 135 छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह देव और बीपीओ जितेंद्र कुमार केसरी के द्वारा साईकिल बाँटी गयी. लाभांवित विधार्थियों में 65 छात्र और 70 छात्राएँ शामिल हैं. मौके पर शिक्षक राकेश श्रीवास्तव, आसिफ खान तथा विकास गुप्ता सहित काफी संख्या में छात्र और छात्राएं उनके परिजन मौजूद थे. कल्याण पदाधिकारी श्री सिंहदेव ने छात्रों से कहा कि साईकिल का इस्तेमाल विधालय आने जाने में करेंगे. आगे कहा, झारखंड सरकार के कल्याण विभाग से निशुल्क साईकिल का वितरण आप सबों के बीच किया जा रहा है आप समय से स्कूल आए हैं अपनी पढ़ाई पूरी करें. छात्र छात्राओं के हाथों में साईकिल आते ही उनके चेहरे खिल उठे.

फोटो- साईकिल हाथों में आते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे