Latest Posts

खपड़े घर में खपड़े के अंदर छुपकर बैठा था 6 फीट का कोबरा सर्प मित्र सुल्तान मिर्जा ने किया रेस्क्यू,आप भी देखें:,VIDEO

Spread the love

कांड्रा पंचायत के धातकीडीह गांव में संध्या रानी महतो के खपड़े के घर के अंदर खपड़ा के नीचे 6 फीट का कोबरा छिपकर बैठा हुआ था परिवार वाले नोवामुंडी स्थित मुर्गा महादेव बाबा के पास जाने की तैयारी में लगे थे उसी समय 6 फीट के कोबरा पर परिवार वालों की नजर पड़ी तो घर छोड़ कर बाहर निकल कर शोर मचाने लगे देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रसिद्ध सर्प मित्र सुल्तान मिर्जा से संपर्क किया और सुल्तान मिर्जा तुरन्त पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद 6 फीट के कोबरा सांप को पकड़ लिया ⁷सुल्तान मिर्जा ने कहा कि कोबरा सांप बहुत जहरीला है। यदि सांप काटने पर समय रहते इलाज नहीं कराया गया तो मौत हो सकती है। सुल्तान मिर्जा ने सांप को कांड्रा में एक सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। सुल्तान मिर्जा ने कहा कि किसी को सांप काटने के बाद उसे तुरंत झाड़ फूक से बचाकर अस्तापल में ले जाएं। बता दें कि सांप प्रेमी सुल्तान मिर्जा सांप पकड़ने में माहिर हैं। उनका कहना है कि कृपया सांपों को ना मारें यदि कहीं भी सांप निकलने की सूचना मिलती है तो मुझसे हमारे संपर्क नंबर +916205928562 करें उन्होंने कहा कि हमारे संपर्क नंबर में वे कभी भी सांप निकलने की सूचना दे सकते है मेरा मकसद सांप को बचाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!