Latest Posts

नोवामुंडी में निकाला गया मुहर्रम जुलूस

Spread the love

7 जुलाई   सोमवार को  टाटरा हर्टिंग इमामबाड़ा से  मोहर्रम का अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद करते नजर आए. ,निशान और अखाड़ा का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया.

मोहर्रम के जुलूस में धर्म लंबी पारंपरिक हथियारों से लैस होकर संग्रामसाई के सेंट मैरी स्कूल पहुंचे और वहां पर कलाकारों के द्वारा एक से बढकर एक  हैरत अंगेज करतब

दिखाए गए.वही मौके पर मुख्यरूप से
मोहरम कमिटी के अध्यक्ष मो युसुफ ,
सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम , अंजुमन मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष फिरोज खान  सचिव  कुतुबुद्दीन खान उपसचिव मोहम्मद यासीन,

मोहम्मद शमशाद, बाजार समिति के अध्यक्ष पप्पू गुप्ता  , सचिव अनवर खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. यहाँ पुलिस तथा प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस का समापन हो गया.

एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव बीडीओ पप्पु रजक, सीओ मनोज कुमार, bwo रविंदर कुमार सिंह देव, इंस्पेक्टर वासुदेव मुंडा, थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, अजय पासवान, पप्पू गुप्ता, अनवर खान, साधु सिंह मोहर्रम जुलूस में दलबल के साथ नजर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!