Latest Posts

समाजसेवी सपना सोना जी निभा रही अपना सामाजिक दायित्व,अंत्योदया भवन के बगल में स्थित स्लम एरिया में राखी जी के जन्मदिन पर 200 लोगों को कराया भोजन

Spread the love

टीम पीएसएफ के द्वारा चलाया जा रहा फूड अभियान में धरातल में रह रहे जरुरतमंदों के लिए सबसे बड़ी दानदाता बनकर उभरी समाजसेवी सपना सोना.

आज दिनांक 7 जुलाई, प्रतिदिन टीम पीएसएफ के द्वारा चलाया जा रहा फूड अभियान में, जमशेदपुर के जाने-माने समाजसेवी सपना सोना पुरे वर्ष भर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने के चलते, धरातल में रह रहे जरुरतमंदों के लिए सबसे बड़ा दानदाता बनकर उभरी. ये वही सपना सोना है, जिन्होंने जनवरी माह में इसी अंत्योदया भवन स्लम एरिया में 25 से अधिक सोलर लाइट लगवा कर, पुरे बस्ती को रोशनी से सरोवर कर दिया था. आज अपने परिवार के सदस्या राखी जी के जन्मदिन पर अंत्योदया भवन परिसर के ठीक बगल में स्थित स्लम एरिया में 150 लोगों को, एवं नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम में 50 लोगों के लिए रात्रि बेला उत्तम स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था किया, सबसे पहले दोनों जगह बहुत ही खुबसूरत केक कटिंग किया गया. दोनों परिसर को रंग बिरंगे गुब्बारे से सजाया गया था. तत्पश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और सभी ने मिलकर एक स्वर में सपना सोना को आशीर्वाद प्रदान किया. उपस्थित रहे टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी, कन्हैया कुमार शर्मा, आशीष अग्रवाल, अवधेश कुमार वर्मा, अनिल प्रसाद, अजित कुमार भगत, सौरभ चटर्जी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!