Latest Posts

कांड्रा स्थित जय शनि देव पावन धाम मंदिर कांड्रा बाजार में लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा पर गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा, उमड़ी भक्तों की भीड़,भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का हिंदू धर्म में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व है: समाजसेवी रोशन प्रसाद साव,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

सरायकेला:कांड्रा बाजार परिसर में स्थित जय शनि देव पावन धाम मंदिर में शिवनारायण साव और लक्ष्मी देवी के आशीर्वाद से उनके पुत्र रोशन प्रसाद साव के द्वारा लक्ष्मी नारायण मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

यह यात्रा कांड्रा स्थित मानिकुई नदी पहुंची, जहां पंडित गौतम मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ कराया।कलश यात्रा में महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया और मानिकुई नदी से जल भरकर कलश यात्रा को आगे बढ़ाया।

यह यात्रा कांड्रा बाजार, कांड्रा स्टेशन, कांड्रा एसकेजी कॉलोनी होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित गौतम मिश्रा और उनके सहयोगी द्वारा लक्ष्मी नारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

संध्या में अंजनी सूत मंडली द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया।

मौके पर समाजसेवी रोशन प्रसाद साव, समाजसेवी रति मंडल, पंडित गौतम मिश्रा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे,

जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जय शनि देव पावन धाम मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में भक्ति और सामुदायिक एकता का एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी रोशन प्रसाद साव, समाजसेवी रति लाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू, मंडल,पंडित गौतम मिश्रा,विनोद मिश्रा,सुमन ठाकुर,नंद किशोर मिश्रा एवं

, भोजो हरी लोहार ,गौरी रजक,सुभाष कालिंदी,प्रीति कुमारी साव,आंचल कुमारी साव,
इंदु देवी,बेबी झा,बेबी साव,शर्मिला साव,राजकुमारी बर्मा,रेणु दुबे,बिमला देवी,संजय महंती, निर्मल बर्मन और काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!