
कांड्रा पंचायत के वार्ड नंबर 15 स्थित कांड्रा सिनेमा हॉल में पेवर ब्लॉक से निर्मित सड़क का कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ने नारियल तोड़ कर उद्घाटन किया .

पेवर ब्लॉक से निर्मित सड़क कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा और कांड्रा सिनेमा हॉल के ग्रामीणों के सहयोग से पेवर ब्लॉक सड़क को बनाया गया बताते चले कि कई सालों से कांड्रा सिनेमा हॉल के ग्रामीण खराब सड़क से परेशान थे आज सड़क के बन जाने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल गए पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ने बताया कि आपदा फंड होने के बावजूद ग्राम पंचायत की ओर से बार-बार खबर करने के बावजूद भी किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला अंत में यहां के लोगों ने आपसी सहयोग से इस 200 फीट सड़क का निर्माण अपने खर्चे पर करवाया

ग्रामीणों को आगे बढ़ता देख मैं भी इसमें तन और मन से सम्मिलित हो गया और अंततः आज इस सड़क का पूर्ण रूप से निर्माण हुआ और इसका उद्घाटन किया गया वही मौके पर मुख्य रूप से कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा,सागर शर्मा,रोशन कुमार सिंह,रोहन महंती,सतीश महतो,विश्वनाथ कुमार साव,अमन कुमार शुक्ला समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे