
नोवामुंडी रविवार की देर शाम नोवामुंडी थाना क्षेत्र के टोंटोपोसी गाँव के पास बाईक और महिंद्रा पिकअप वैन के बीच आमने सामने हुये जोर दार टक्कर में बाईक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी. यह हादसा नोवामुंडी जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर लगभग 7:50 बजे घटित हुई. घटना को अंजाम देने के बाद महिंद्रा कैम्पर नम्बर जेएच 05 सीपी(9203) के चालक मौके पर से फरार हो गये. मृतक दोनों युवक किरीबुरू के जाटाहटिंग के रहने वाले थे. मृतकों में राजु साहू के जवान पुत्र हेमांशु साहू (25 वर्ष) और सगेन समाड के जवान पुत्र सुजित समाड (24 वर्ष) शामिल हैं. यु युवक बाईक संख्या जेएच 06 यू (5767) में सवार होकर जगन्नाथपुर से किरीबुरू गांव घर लौट रहे थे. घटना स्थल से इन युवकों के शवों को थानेदार नयन कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर करूणाकर तिवारी और पूर्णिमा कुमारी ने यहां के ग्रामीण विनीत गोप और चंद्रमोहन गोप के सहयोग से टीएमएच नोवामुंडी में लाकर शीत गृह में रखवा दिये हैं और इन युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. कल पोस्टमार्टम हेतु युवकों के शवों को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा जाएगा.
फोटो- दुर्घटना में मृत युवकों के शव