Latest Posts

मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

Spread the love

मोहर्रम जुलूस मैं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर को लेकर नोआमुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह के नेतृत्व में नोआमुंडी थाने से संग्राम साईं मैन रोड तक निकाली गई फ्लेग मार्च रैली, फ्लेग मार्च रैली नोआमुंडी थाना परिसर से निकल कर ओवर बृज रेल्वे फाटक होते हुए नोआमुंडी बाजार चोक से स्टेशन रोड होते हुए बोकारो स्लाइडिंग तक गई और वहां से वापसी में मैन रोड बाजार चोक होते हुए संग्राम साइ टिस्को न्यू हॉस्पिटल तक पहुंची रैली का नेतृत्व थाना प्रभारी कर रहे थे और रैली के साथ में जैप और जिला पुलिस के जवान सुरक्षा बल मौजूद थे थाना प्रभारी ने सभी नोआमुंडी के लोगो से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की और कहा की किसी भी तरह का अफवाह पर ध्यान नहीं दे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का गलत मैसेज नहीं फैलाना है अश्लील गाना और किसी के धर्म बिरुध नारेबाजी नहीं करना है और किसी भी तरह की घटना की जानकारी होने पर तुरंत नोआमुंडी थाने को सूचित करना है मोहर्रम जुलूस को लेकर 2:00 बजे से भारी बहनों का प्रवेश निषेध रहेगा नो एंट्री लगा दी जाएगी और बिजली भिभाग के कन्या अभियंता में जानकारी दी की जुलूस में बिजली की कटौती आवश्यकता अनुसार की जाएगी जहां जरूरी होगा वहां पर बिजली की कटौती की जाएंगे बिजली विभाग के लाइनमैन उसके साथ रहेंगे मोहर्रम जुलूस को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है थाना प्रभारी सभी से भाईचारे के साथ पर मनाने का आग्रह किया है मौके पर नोआमुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर अजय पासवान और सुरक्षा बल के सभी जवान शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!