
कांड्रा मध्यबस्ति में पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है . इस संकीर्तन में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हरि संकीर्तन का आयोजन होने से कांड्रा मध्य बस्ती और आस पास का इलाका भक्तिमय हो उठा. सभी श्रद्धालु हरि संकीर्तन में आकर भक्ति के समंदर में डुबकी लगा रहे हैं.सभी श्रद्धालु हरि संकीर्तन में आकर झूमने पर मजबूर हो जा रहे हैं.

आज हरि संकीर्तन का अंतिम दिन है, कल दोपहर 12 बजे हरि संकीर्तन का समापन किया जाएगा.वहीं इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री सुधीर चंद्र महतो ने बताया कि हरि संकीर्तन से मध्य बस्ती के साथ साथ आसपास का क्षेत्र भी भक्तिमय हो उठा है. हरि संकीर्तन करने से क्षेत्र में खुशहाली बना रहता है इसके साथ ही हरि संकीर्तन समिति के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि श्री श्री राधा गोविंद अखंड नाम संकीर्तन का आज तीसरा दिन है. पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध संकीर्तन मंडली इस कीर्तन में शामिल हुए हैं .

उन्होंने बताया कि 19 फ़रवरी यानी कल दोपहर 12 बजे संकीर्तन का समापन किया जाएगा. वहीं कीर्तन के समापन के बाद भक्तों के बीच भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.

.वहीं इस मौके पर पूर्व उप प्रमुख सह समाजसेवी मनोज महतो, अध्यक्ष विजय महतो, महासाचिव राजकिशोर महतो ,धनंजय महतो ,गणेश महतो ,शक्ति मोदक,

नकुल महतो, आशीष महतो, विनोद कुमार सेन, चंदन दास मोदक, गंभीर महतो, परीक्षित महतो,राकेश नंदी, मुकेश महतो, सुमित महतो , तूफान महतो, राकेश महतो ,अविनाश शर्मा ,रोहित महतो, कृष्णा महतो, आकाश चंद्र महतो ,सुरेश महतो , अनिल चंद्र महतो, सुधीर महतो, अंकुर महतो उपस्थित रहे.