
कांड्रा के करनगिरीगुड़ा स्थित पाउड़ी स्थान में महाशिवरात्रि के अवसर पर कांड्रा रावण दहन कमेटी के अध्यक्ष सह समाजसेवी लालबाबू महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता बप्पा पात्रों द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण किया गया .वहीं इस बीच रावण दहन कमेटी के अध्यक्ष सह समाजसेवी लाल बाबू महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता बप्पा पात्रों ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर आज पाउड़ी स्थान में

श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया है.उन्होंने कहा कि मां पाउड़ी की शक्ति अपरंपार है . जो भी यहां सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.वहीं प्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया .वहीं इस बीच मुख्य रूप से रावण दहन कमेटी के अध्यक्ष सह लालबाबू महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता बप्पा पात्रों,

कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा,अशोक सिंह,राजा मालवीय,मनीष प्रसाद,बम्बल दास,धीरज प्रसाद,निखिल प्रसाद,कुश प्रसाद,मनोज प्रसाद,सतीश प्रसाद,सनी सिंह,भोलू महतो,अमित यादव,मुकेश लोहार उपस्थित रहे.