
नोवामुंडी: नोवामुंडी में ओवर ब्रीज के नीचे रह रहे भिक्षुकों की जिंदगी गर्दिश में पड गयी है. रविवार की रात एक भिक्षुक की मृत्यु हो गयी है. वे लम्बे दिनों से बीमार थे और इलाज के अभाव में एक एक कर मर रहे हैं. यहाँ रेलवे फाटक के नजदीक ओवर ब्रिज के पीलर नंबर 11 और 12 के बीच दर्जनों की संख्या में भिक्षुक रहते हैं. मालुम हो कि 1 माह पहले ही एक भिखारी की मौत हुई थी. मृतक प्रति दिन बाजार में स्थित शिव मंदिर के बाहर बैठकर भिक्षाटन किया करते थे. भिखारी के मरने की सूचना मिलते ही नोवामुंडी थाने की पुलिस और मुखिया लक्ष्मी देवी घटना स्थल पर आये और उनके अंतिम संस्कार कराने हेतु व्यवस्था में लगे हुये थे. इतना ही नहीं, और एक भिक्षुक युवती (हाथी पाँव) फाईलेरिया से ग्रसित है और एक अन्य युवक टीवी रोग से ग्रसित है तथा उनके शरीर सुख कर कंकाल में तब्दिल हो गया. बता दें कि नोवामुंडी में बाजार शैड,ओवर ब्रीज के नीचे तथा रेलवे स्टेशन में भिखारी निवास करते हैं. इनमें 0 से 3 साल के अधिकतर बच्चे चर्म रोग से ग्रसित हैं. ये भगवान भरोसा जीवन जी रहे हैं और शासन तथा प्रशासन के पास ऐसे लोगों के कल्याण हेतु कोई योजना नहीं है.
फोटो- मृत भिक्षुक की लाश और फाईलेरिया ग्रस्त युवती