
मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत धानापाली में उड़ीसा झारखंड को जोड़ने वाली पुलिया, जिसका पिलर पिछले दिनों धंस गया था, उक्त पुलिया पर कुछ दिन पहले सरकार द्वारा आवागमन बन्द कर दिया गया है, पुलिया पर दिवार का निर्माण कर साइकिल मोटरसाइकिल तक का आवगमन बन्द कर दिया गया है।

जिससे वहां के ग्रामीणों को कृषि उपज को लाने, बाजार ले जाने, शिक्षा, चिकित्सा हेतु आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। धानापाली दौरा के क्रम में ग्रामीणों के द्वारा पुलिया बंद करने से हो रही समस्याओं से श्रीमती गीता कोड़ा को अवगत कराया गया। श्रीमती गीता कोड़ा ने ग्रामीणों के

साथ पुलिया का स्थिति का जायजा लिया। श्रीमती गीता कोड़ा ने पुलिया से ही ग्रामीणों के समक्ष उपायुक्त, जिला पश्चिमी सिंहभूम को दूरभाष से पुलिया के दोनों छोर पर बने दिवार से ग्रामीणों को हो रही असुविधा से अवगत कराया। एवं ग्रामीण हित में दिवार को दो दिनों के अन्दर हटाने को कहा।