
कांड्रा स्टेशन रोड स्थित गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आज हिंदी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक गोकुल बर्मन प्रधानाचार्या सतपाल कौर एवं कार्यक्रम के आयोजक दिवाकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की ।सबसे पहले वंदना की प्रस्तुति हुई। उसके बाद अनेकों विद्यार्थियों ने कविता, गीत, भजन आदि से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सभी कार्यक्रम एक से बढ़कर एक थे। कुछ विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस की महत्ता पर भी प्रकाश डाली जो भी अतुल्य था ।भारत दर्शन के नाम से एक झांकी प्रस्तुत की गई ।उस झांकी में भारत माता के साथ-साथ सभी प्रान्त के निवासी अपने-अपने वेशभूषा में उपस्थित थे।

इस झांकी को देखने वाले ताली बजाने पर मजबूर हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट दूर तक सुनाई पड़ने लगी। अपने संबोधन में विद्यालय के संस्थापक गोकुल बर्मन ने कहा कि मैंने जो सपना देखा था अब वह सपना साकार होता दिखाई पड़ रहा है। सभी विद्यार्थियों में कुछ ना कुछ प्रतिभा छुपी होती है। जरूरत है तो केवल उन्हें पहचान कर निखारने की ।विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सतपाल कौर ने भी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और भूरी भूरी प्रशंसा की ।कार्यक्रम में वर्ग प्रथम से दशम तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थीं । वहीं शिक्षक प्रदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।