Latest Posts

बालाजी खदान के संवेदक अंग्रेजों की तरह ग्रामीणों का शोषण कर रहे है: मानसिंह तिरिया 

Spread the love

नोवामुंडी,12 सितम्वर (रिपोर्टर) नोवामुंडी प्रखंड के तहत बडाजामदा के मानकी साई में एक खास बैठक गुरूवार को हुई. बैठक में झारखंड कामगार यूनियन के नेता सह जिप सदस्य मानसिंह तिरिया मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड, बड़ा जामदा पश्चिम सिंहभूम प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया. लोगों को संबोधित करते हुये मानसिंह तिरिया ने कहा 5 वर्ष पूर्व से यहां कार्यरत मजदूरों को  काम से बैठा देने से उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. परिवार का भरण-पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई एवं स्कूल फीस देने में गर्जियन असमर्थ हैं. 

संवेदक सुजीत चातोम्बा द्वारा गांव के मजदूरों को काम पर रखा है,लेकिन जब चाहे तब काम से बैठाने का काम करता है. उसका कहना अगर कोई नहीं मानता है, तो उनको भी काम से बैठा दिया जाता है. अगर कोई एक दिन घर- परिवार में  बीमार होने से ड्यूटी नहीं आ पाते हैं उसे भी काम से बैठा देते हैं. संवेदक अंग्रेजों की तरह गरीब आदिवासी मजदूर के ऊपर शोषण कर रहा है. संवेदक की कार्यशैली से मजदूर भी नाराज हैं. 75 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार देने की जगह अकारण काम से हटा दिये . चेतावनी देते हुये श्री तिरिया ने कहा मजदूरों को अविलंब काम पर वापस लिया जाए. अगर मजदूरों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो बालाजी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार जनांदोलन किया जाएगा.  मौके पर काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे.फोटो- मजदूरों के साथ मानसिंह तिरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!