
अध्यक्ष नीरज सिंह
कांड्रा एस के जी मैदान में सार्वजनिक गणेश पूजा कमिटि किशोर संघ की ओर से कल भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा बताते चले कि कई वर्षों से किशोर संघ की ओर से गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम रखा जाता है। कमिटि के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि कल शाम एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें जमशेदपुर एवं जमशेदपुर के बाहर के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है जो अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कांड्रा वासियों से अपील की है कि इस भजन संध्या में जरूर आएं और भजन का आनंद लें ।उन्होने बताया किकमिटि के द्वारा प्रतिदिन कुछ ना कुछ प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है । कभी खिचड़ी तो कभी खीर ।कॉलोनी सहित बाजार एवं बस्ती के लोग भी इस प्रसाद का आनंद लेते हैं।