
दिनांक 24 अगस्त 2024 शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में धूमधाम से मनाई गई। प्रातः स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा पालित गुरु मां सहित सभी भैया बहन आचार्य दीदी जी ने श्री कृष्ण भजन गीत गाकर बाल गोपाल का आह्वान किया एवं उनके समक्ष विभिन्न प्रकार की मिठाइयां माखन इत्यादि भोग चढ़ाकर दीप धूप जलाकर उनकी आराधना की। आज के कार्यक्रम में बहनों द्वारा एक सुंदर कृष्ण भजन पर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं कक्षा प्रथम के भैया बहनों द्वारा एक कृष्ण भजन गाया गया।

इस पावन अवसर पर कक्षा अरुण से तृतीय तक के भैया बहनों के लिए राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी भैया बहनों की रूप सज्जा अतुल्यनीय रही। सभी भैया बहन बहुत ही सुंदर राधा एवं कृष्ण रूप में

विद्यालय आए जिनका रूप अत्यंत मनमोहक था। इस प्रतियोगिता में कक्षा अरुण से तृतीय तक की सभी माताओं ने भी बढ़-कर कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में माताओं ने

अपने नन्हें बाल गोपाल के साथ मंच की साझेदारी की एवं बाल गोपाल के नटखट स्वभाव एवं माता यशोदा का प्रेम को दर्शाया। अंक देना निर्णायक मंडली के लिए कठिन था परंतु किसी न किसी को स्थान देना आवश्यक था

अतः कक्षा अरुण में प्रथम स्थान धारतित मुंडा, द्वितीय स्थान अहमद रज़ा, तृतीय स्थान केशव जी को प्राप्त हुआ। कक्षा उदय में प्रथम स्थान रौनक राज, द्वितीय स्थान अयांश करनानी, तृतीय स्थान सुनिधि सरकार को प्राप्त हुआ। कक्षा प्रभात में प्रथम स्थान सुहासिनी मुंडा, द्वितीय स्थान ऋषभ चौधरी, तृतीय स्थान हंसराज सिंह को प्राप्त हुआ।कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान आकांक्षा पिंगवा, द्वितीय स्थान कनीज़ फातिमा कुरैशी, तृतीय स्थान आंशी कुमारी को प्राप्त हुआ। कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान तनवीर साहू, द्वितीय स्थान प्रतीक पोद्दार, तृतीय स्थान ध्रुव सरदार को प्राप्त हुआ। कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान काजल प्रधान, द्वितीय स्थान नमिता चक्रवर्ती, तृतीय स्थान अंकिता नंदी को प्राप्त हुआ।

अंत में कक्षा नवम और दशम के भैया बहनों द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम भी हुआ साथ ही सभी भैया बहनों ने नृत्य भी किया। गुरु मां ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि शिशु मंदिर के सभी भैया बहन बाल गोपाल की तरह है और उन्हें भी बाल गोपाल की तरह प्रेम करें जिस प्रकार मां यशोदा ने बाल गोपाल का लालन-पालन किया उसी प्रकार विद्यालय के आचार्य दीदी जी नन्हें बाल गोपाल का विद्यालय में देखरेख करते हैं साथ ही उन्होंने सभी विजेता भैया बहनों को आशीष दिया एवं प्रतिभागी भैया बहनों को और अच्छा प्रदर्शन करने को कहा।