Latest Posts

स्वर्णरेखा नदी किनारे अतिक्रमण वाले इलाके का सत्यम संजीवनी ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह ने किया दौरा

Spread the love

जमशेदपुर। सत्यम संजीवन ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह स्वर्ण रेखा नदी अतिक्रमण कल्याण नगर एवं इंदिरा नगर के 150 मकान को तोड़ने की सूचना पाकर अपने साथियों के साथ दौरा किया !
बस्ती का दौरा करने के दौरान वहां के बस्ती वासियों से मिलकर उनकी दर्द तकलीफ को सुनी बहुत ही तकलीफ होता है जब भी किसी का बसा बसाया बसेरा को तोड़ने में हमारी प्रशासन और सरकार दोनों लग जाते हैं ! इनकी मनसा काफी दयनीय है जो की जब भी चुनाव आता है तो इस तरह का शिकार हम आम जनता को बनाया जाता है ! इस से पहले ठीक पिछले साल भी बिरसा नगर लालटर तोरा जा रहा था और आज जो स्थिति इंदिरा नगर एवं कल्याण नगर का है ठीक वही स्थिति बिरसानगर लाल तर्क था साथ ही हमने यह भी देखा कि वहां के लोगों ने हमें यह भी दिखाया कि हम कई वर्षों से यहां रह रहे हैं हमारी यह देखिए बिजली बिल भरते हैं साथ ही जो भी नेता बन गए हैं उनकी मदद करने उनके जाने के बावजूद भी दो बार उन्हें नोटिस मिल चुका है अब वहां माता बहने भाई-बहन पुर डरे हुए हैं दर्द की जिंदगी जी रहे हैं कल क्या होगा इसी सोच में एक-एक दिन उनका कट रहा है ! कल्याण नगर और इंदिरा नगर के वासी वहां 15 साल से 20 साल से अपनी बसेरा बनाकर रह रहे हैं ! एक-एक एटा जोड़कर कई रात भूखा प्यासा रहकर कितनी तकलीफों को झेलते हुए अपने इस सुंदर से झोपड़ी को उन्होंने तैयार किया है और हमारी सरकार और प्रशासन मिलकर उन्हें उजरना चाहती है यह बहुत ही शर्मनाक बात है हमारे देश के लिए और राज्य के लिए क्योंकि हमारे संविधान में भी यह लिखा गया है कि हमें नागरिक होने का हक है हमारा अधिकार है की सरकार हमें रोटी कपड़ा मकान अवश्य दें ! परंतु यह सरकार साथ ही हमारे जनप्रतिनिधि रोटी कपड़ा मकान तो नहीं देना चाहते हैं लेकिन उनका बसा बसाया बसेरा भी चिन्ना चाहते हैं तो चुनौती है बस्ती वासियों की तरफ से मेरी तरफ से कि हम सभी के रहते हुए कल्याण नगर और इंदिरा नगर को कोई छू भी नहीं सकता है मैं अपने उन बहनों भाइयों के साथ 24 घंटे सदैव उनके साथ हूं आगे मैंने अपनी बहनों के साथ मिलकर एक रणनीति बनाई है जो की सफल भी होगा और हम सब मिलकर उग्र आंदोलन कर अपनी इन बहनों का कल्याण नगर एवं इंदिरा नगर को बचाएंगे आज वहां की बहने रो रही है उनका एक-एक रात और दिन दुखों से कट रहा है पर हम सब मिलकर उनके इस दुख तकलीफ को दूर करेंगे उनके बसेरे को टूटने किसी भी हाल में नहीं देंगे और उसे बस्ती में खुशियां फिर से लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!