
सरायकेला जिले के कांड्रा में मनसा पूजा की धूम मची हुई है.मां मनसा की पूजा शनिवार से शुरू हुई जिसका समापन मां के प्रतिमा के विसर्जन के साथ हुआ

वही कांड्रा बाँधकुली में कैलाश महतो ,श्याम कालिंदी,आनंद रजक,पटल गोराई वही कांड्रा आजाद बस्ती में सुनील मंडल,कालिपदो कालिंदी के यहां से आज मां मनसा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई.वहीं इस दौरान मां मनसा के विसर्जन में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
गाजे बाजे के साथ भक्त झूमते हुए मां के विसर्जन में शामिल हुए.जगह-जगह मां मनसा की प्रतिमा को रोककर उनकी पूजा अर्चना की गई.

महिलाओं ने मां के समक्ष दंडवत प्रणाम कर घर की सुख समृद्धि कि कामना की .वहीं मां मनसा का विसर्जन कांड्रा बाजार, डोकाकूली, और कांड्रा मध्यबस्ती होते हुए छोटा तालाब पहुंची. जहां धार्मिक रीति रिवाजों के साथ मां मनसा का विसर्जन किया गया.