
कल रक्षाबंधन का त्योहार है यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है ।जिसमें बहन अपने भाई के कलाई में राखी बनती है और भाई अपनी बहन के रक्षा करने का वचन देता है।रक्षाबंधन को लेकर कांड्रा बाज़ार पूरी तरह से सज गया है। राखी के दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है ।लोग रंग बिरंगी राखी लेने के लिए बाजार जा रहे हैं पूरा कांड्रा बाजार मनमोहक राखीयो से पट गया है।खासकर राखी के दुकानों में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है ।वही मिठाई के दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है ।