
तोड़ेतोपा निवासी राजू दास अपने 5 बच्चो के साथ कच्ची ईट और मिट्टी से बने झोपड़ी में रहते है।
15 अगस्त की रात्रि में मुसलाधार बारिश से रात के समय जब राजू दास अपने बच्चों के साथ गहरी निद्रा में सो रहे थे तभी अचानक से मिटी की दीवार गिर गई ।

गनीमत रही कि घटना से परिवार के किसी भी सदस्य को कोई क्षति नहीं पहुंची ।पूरा परिवार बाल बाल बच गया ।राजू दास ने बयाया कि रहने के लिए एक छत था वो भी छीन गया ।

अफरोज भाई ने एक तिरपाल दिया है उसी को बांधकर7 परिवार के साथ रह रहा हूं।सरकार द्वारा लाए गए अबुआ आवास का इन्हें अति

आवश्यकता है।उन्होंने बताया की मेरा राशन कार्ड भी नही है और न ही उज्ज्वला योजना का लाभ मिल पाया है ।