
पिंड्राबेड़ा में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में झरखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रिय सदस्य कृष्णा बास्के शामिल हुए। झरखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रिया सदस्य कृष्णा बास्के ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मुकाबले की शुरुआत की। फाइनल गगन स्पोर्टिंग और गोरखा स्पोर्टिंग के बीच खेला गया, जिसमें गगन स्पोर्टिंग ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। जिसमे गगन स्पोर्टिंग विजेता को 1 लाख, उप विजेता गोरखा स्पोर्टिंग 70 हज़ार,तो वही तृतीय यूनाइटेड एफ सी को 30 हजार, चौथा पुरस्कार डीOके एम सी बालीडीह को 30 हजार, पंचम पुरस्कार डॉ बबलू एफOसीOको 12 हजार, छठा पुरस्कार एनOबीOसी बारामारी को 12 हजार, सप्तम पुरस्कार बीर सिंह स्पोर्टिंग को 12 हजार , अष्टम पुरस्कार बिट्टू स्पोर्टिंग को 12 हजार देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के शामिल हुए। उन्होंने रोमांचक फाइनल मुकाबले का आनंद लिया और मैच समाप्त होने के बाद विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के ने कहा की
ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित करने की। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें। क्योंकि मैच में हार जीत कोई मायने नहीं रखता है। अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की जरूरत है।
पूर्ण प्रमुख रामदास टुडू ने
कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से समाज में आपसी सहयोग और सद्भावना का विकास होता है। गांव के युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। कहा कि खेल हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
बता दें कि इस खेल में 32 टीमों ने भाग लिया था।
वहीं कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।
मौके पर मुख्यरूप से मुख्य अतिथि कृष्णा बास्के, पूर्व प्रमुख रामदास टुडू , कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार , अमृत महतो भोवरा मांझी, लाल बाबू महतो उपस्ति थे
वही कमिटी के सदस्यों में मुख्यरूप से संस्थापक किनू हांसदा, अध्यक्ष पवन चंद्र हांसदा , उपाध्यक्ष गोरखा हेमब्रम , सचिव सुजान हांसदा, कोषाध्यक्ष शिवचरण हांसदा, खेल सलाहकार सोना राम मारडी ,
, संरक्षक भोगन हांसदा, खेल संयोजक विक्रम हांसदा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।