
रक्षा बंधन को लेकर रंग बिरंगी और मनमोहक राखियो से पूरा नोआमुंडी बाजार सज गया है बताते चले की कल रक्षा बंधन है ।

नोआमुंडी में रक्षा बंधन का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

इस पर्व के दिन बहने अपने भाइयों के कलाई में राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराती है और भाई उनको कुछ उपहार देते है ।रक्षा बंधन को लेकर आज नोआमुंडी के मिठाई दुकानों में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है।