
17 अगस्त हर वर्ष माता मनसा देवी मंदिर नोआमुंडी में माता मनसा वार्षिकोत्सव पूजा की जाती है इस वर्ष भी शनिवार को माता मनसा देवी मंदिर नोआमुंडी में बड़ी ही धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक माता मनसा वार्षिकोत्सव पूजा किया गया। माता मनसा देवी मंदिर नोआमुंडी के मुख्य पुजारी एवं श्रद्धालु डीवीसी झरना से घट सर में उठाकर मनसा देवी मंदिर पहुंचे इसके बाद पूजा शुभारंभ किया गया।

पूजा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं की आस्था है की मनसा देवी मंदिर में उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। श्रद्धालु अपने मानसिक का चढ़ावा भी मंदिर में चढ़ाते हैं। पूजा में अखंड दीप जलाकर रात भर का जागरण श्रद्धालुओं ने रखा।

जागरण के बाद मनसा वार्षिकोत्सव पूजा संपन्न हुई। पूजा में मंदिर के मुख्य पुजारी निलेश ठक्कर, मुन्ना, अमित, अनीश ठक्कर, दीपू पान, अनिकेत करुवा, प्रेमनाथ सोलंकी, कृष्णा, मंदिर की दासियां, हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।