Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

किसी के भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना संवैधानिक अपराध: मनोज कुमार चौधरी।

Spread the love

सरायकेला। राष्ट्र ग्रंथ भारतीय संविधान के अनुसार किसी भी संप्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना संवैधानिक अपराध की श्रेणी में माना गया है। बीते दिनों फेसबुक पर समाज के पूजनीय ब्राह्मण वर्ग के लिए की गई अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरायकेला जैसे शांतिप्रिय जगह में जाति भेद आधारित टिप्पणी करने से सरायकेला के शांतिप्रिय जगह अशांत होने का कारण बनेगी। इसे सरायकेला की जनता और इस प्रकार के कृत्य वे स्वयं कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने की चेतावनी दी जाती रही है। क्षेत्र में अमन चैन बना रहे इसके लिए जिला प्रशासन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर बनाए रखना चाहिए, भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों की पुनर्वर्ती ना हो इसलिए जांचोंपरांत दोषी के ऊपर कार्रवाई करें। इसके बावजूद भी यदि ऐसी घटना पर लगाम लगाने का प्रयास जिला प्रशासन की ओर से नहीं होता है तो सभी संप्रदाय आपस में बैठकर जिला प्रशासन पर दबाब बनाएंगे उन्होंने कहा कि सरायकेला का एक-एक नागरिक व सभी संप्रदाय सरायकेला वासी के तौर पर एकजूट और एकताबद्ध है। और सरायकेला में इस प्रकार की कृत्य का कोई स्थान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!