Latest Posts
पिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गई

लालू यादव के 77 वे जन्मदिन पर कटेगा 77 पाउंड का केक- पुरेंद्र

Spread the love

लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद सुप्रीमो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव का 77 वां जन्मदिन आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में 11 जून को प्रातः 11:00 बजे 77 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया जाएगा- यह जानकारी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव सह लालू विचार केंद्र के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी हैl पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव के जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और विजई प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलो द्वारा पुरस्कृत किया जाएगाl पुरेंद्र नारायण सिंह ने यह भी बतलाया कि लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्ष भर जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पांच कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगाlकार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के सुप्रसिद्ध युवा गायक श्री राजेश रसिक द्वारा लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर गाए गए गीत बधाई जन्मदिन के को अतिथियों द्वारा लांच किया जाएगाl पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना कराने एवं आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियो तथा निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगाl उन्होंने बताया कि राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आबादी के आधार पर एसटी एससी ओबीसी को विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा में आरक्षण को लेकर भी आंदोलन शुरू किया जाएगाlसंवाददाता सम्मेलन में एसएन यादव, राजद प्रदेश सचिव राजेश यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, युवा राजद नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, प्रमोद गुप्ता, मिथिलेश कुमार झा उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!