Latest Posts

आबकारी विभाग ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर किया सैकड़ों लीटर नकली अंग्रेजी विदेशी और देसी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

Spread the love

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आबकारी विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर सैकड़ों लीटर नकली अंग्रेजी विदेशी और देसी शराब बरामद किए हैं। साथ ही तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान विभाग ने मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा कर उसे ध्वस्त किया है। जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्पाद विभाग लगातार सक्रिय है। इस कड़ी में गम्हरिया थानांतर्गत गांडेडुंगरी गांव में छापेमारी कर लगभग 2120 लीटर विदेशी शराब, 600 लीटर स्प्रिट, 250 लीटर अवैध चुलाई शराब और 19000 किलो जावा महुआ के अलावा भारी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों के तीन हजार लेबल स्टीकर, 2030 पीस खाली बोतल और 10020 ढक्कन बरामद किया है। टीम ने यहां से विवेक शाह और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले हैं। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामले में अशोक मंडल नमक शराब कारोबारी फरार चल रहा है जिसे गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस मौजूद रही। वहीं ईचागढ़ थाना अंतर्गत अगसिया गांव में छापेमारी कर 190 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। यहां से हबलू दास को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!