Latest Posts

रांची रिम्स से इलाज के दौरान फरार कुख्यात अपराधी राजा सिंह उर्फ पगला को आरआईटी पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल,बड़ी घटना को देने की योजना को किया विफल,देखें:VIDEO

Spread the love

सरायकेला जिले के आरआईटी थाना ने रांची रिम्स में इलाज के दौरान फरार कुख्यात अपराधी राजा सिंह उर्फ पगला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दे कि कुख्यात आरोपी राजा सिंह उर्फ पगला बड़ी हत्याकांड को अंजाम देने वाला था उससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।मंगलवार को आर आई टी थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने कहा कि कुख्यात अपराधी राजा सिंह उर्फ पगला को हाल में ही आर आई टी थाना क्षेत्र में गोली समेत अन्य अपराध में गिरफ्तार होने के बाद जेल चला गया था अपराधी को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में शिफ्ट करवाया गया था।वही इलाज के लिए उसे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां कुख्यात अपराधी राजा सिंह उर्फ पगला ने 24 मार्च को पुलिस को धोका देकर फरार हो गया । उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी राजा सिंह उर्फ पगला के साथ गिरफ्त में आए प्रकाश गोप भी कई आपराधिक कांडो में संलग्न रहा है । पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से हथियार के साथ-साथ गोली बारूद भी बरामद किया है ।पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि अपराधी राजा सिंह उर्फ़ पगला ने जमशेदपुर, आर आई टी समेत अन्य क्षेत्रों में कई बड़े घटना को अंजाम दिया है इतना ही नहीं रांची के बरियातू थाना में भी मामला दर्ज है ।उन्होंने बताया कि फरार अपराधी राजा सिंह उर्फ पगला रीत थाना क्षेत्र में किसी हत्याकांड को अंजाम देने वाला था तभी वह पुलिस के चंगुल में फंस गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपराधी से कई जानकारी हासिल की है ।वही इस छापेमारी दल में आदित्यपुर इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, आर आई टी थाना प्रभारी विनय कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार शाह ,आरक्षी उधम सिंह, उमाशंकर सिंह, धीरू रजक साथ ही होमगार्ड जवान के मनीष प्रसाद सिंह शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!