Latest Posts

कांड्रा में रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न,लोगों ने उड़ाए रंग-गुलाल

Spread the love

कांड्रा एवं नोवामुंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। होली के दिन सारे गीले- शिकवे को भुलाते ही लोगो ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाई और होली की शुभकामनाएं दी।सुरक्षा के मद्देनजर सरायकेला जिले के कांड्रा समेतचांडिल,सिनी,निमडीह,राजनगर,कपाली,गम्हरिया,आदित्यपुर, आदि थानों की पुलिस सतर्क रही। कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिये संवेदनशील स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया था।

सरायकेला जिले में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार लोगों द्वारा मनाया गया। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो द्वारा सरायकेला जिला अंतर्गत सभी क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के साथ ही अधिकारियों ने भी अपने जिलेवासियों को होली की शुभकामना दी।

जिला अधिकारी रविशंकर शुक्ला और सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो द्वारा लोगों को अपील की गई कि रंगों का यह त्योहार मिलकर शांतिपूर्वक मनाएं और उत्सव का आनंद लें.सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को मुस्तैद देखा गया ओर इस तरह शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार सम्पन्न हुआ। वहीं होली को लेकर कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू भी मुस्तैद रहे। जगह जगह पुलिस जवान और होमगार्ड की तैनाती की गई। वहीं होली को शांति और सौहार्द तरीके से मानने में कांड्रा थाना का भी अहम भूमिका रही

नोवामुंडी के लखन साई एवं कुम्हार टोली समेत एवं अन्य क्षेत्रों में जमकर खेली गई होली

नोवामुंडी के लखन साईं,कुम्हार टोली,आजाद बस्ती,संग्राम साईं,बंगाली पाड़ा,तोड़ेंटोपा,फूल बागान,भाटी साईं,मोहुदी,सेंटर कैम्प,बालिझरण,डीवीसी, डुका साई,न्यू थ्री रूम समेत जोजो केम्प के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को रंगों का त्योहार होली काफी धूमधाम व हर्षोल्लाष पूर्वक मनाया गया। सुबह होते ही बच्चे हाथ में पिचकारी लेकर गलियों और सड़कों पर नजर आने लगे । वही बच्चे रास्ते से गुजरने वाले के चेहरे पर पिचकारी से रंग उड़ेल रहे थे। होली में बच्चों के आलावा बड़े और युवा भी होली के रंगो से रंग गए ।

लोग एक दूसरे के चेहरे में रंग लगाने के बाद गले मिलकर बधाई देने का दौर दिनभर चला।आपको बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी थानों को साफ तौर पर निर्देश दिया गया था कि होली में लफंगो पर विशेष नजर रखी जाए। सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ।

चारों तरफ खुशनुमा माहौल कायम था। सभी जगह होली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। होली के अवसर पर रंग में भंग डालने वाले हुड़दंगियों से निपटने के लिए एसपी ने नोवामुंडी समेत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।

आज लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एवं पारंपरिक होली गीत गाकर एक-दूसरे को रंग से सराबोर किया। इस दौरान नशे में मारपीट जैसी अप्रिय कोई घटना नहीं हुई और रंगो का त्यौहार होली धूमधाम एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मना। होली की सुबह होते ही फेसबुक, वाट्सएप्प, एसएमएस के आलावा सोशल नेटवर्किंग माध्यमों से लोगों ने होली की शुभकामनाएं देते हुए तस्वीरें साझा कीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!