Latest Posts

समलेश्वरी मंदिर समिति हातनाबेड़ा की बैठक उच्च विद्यालय कोटगढ़ सभागार में संपन्न

Spread the love

समलेश्वरी मंदिर समिति हातनाबेड़ा की आवश्यक बैठक उच्च विद्यालय कोटगढ़ सभागार में कोर कमिटी के अध्यक्ष गणेश चंद्र गोप की अध्यक्षता में हुई जिसमें आगामी 13 अप्रेल 2024 को होने वाली मां समलेश्वरी की वार्षिक पूजा की तैयारी और इससे सम्बन्धित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सदस्यों की उपस्थिति अच्छी थी।बैठक में इस वर्ष वार्षिक पूजा जोदार और धुमधाम से करने का निर्णय सर्वसम्मति में लिया।इसके लिए उपस्थित सदस्यों ने मां समलेश्वरी मंदिर,शिव मंदिर सभा मंडप सामुदायिक भवन और दोनों गेट का रंग रोगन करने के साथ-साथ मंदिर परिसर और सड़क किनारे की झाड़ियों की साफ सफाई करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। वार्षिक पूजा धुमधाम से करने के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया।इसके लिए पोस्टर,फ्लैक्स, आमंत्रण पत्र आदि बनवा कर क्षेत्र में कम से कम दो दिन घुमने का निर्माण लिया गया।

बैठक में मनोज कुमार गोप ने जानकारी दी कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक पूजा में मां समलेश्वरी सेवा समिति जेटेया द्वारा खिचड़ी भोग की व्यवस्था की जायेगी। गोप ब्रदर बी०के० के अध्यक्ष रंजीत गोप ने भी घोषणा किया कि इस वर्ष वार्षिक पूजा के दिन उनकी समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा। यह संकीर्तन मंडली संबलपुर उड़ीसा से आयेगी। रात्रि में सत्यनारायण पूजा (पाला) करने और इसके लिए दो पाला गायकों को बुलाने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।इसके साथ ही संबंधित बिषयों जैसे महिला समिति का गठन,बंधु मिलन,टेंट पेयजल की समुचित व्यवस्था दर्शनार्थियों का स्वागत सत्कार आदि महत्वपूर्ण बिषयों पर भी चर्चा की गयी।

पूजा के दिन चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए युवा समिति उपाध्यक्ष श्री सुजीत गोप को और बाजा व्यवस्था की जिम्मेदारी जगबंधु गोप कोषाध्यक्ष को दी गई।कोर कमिटी कोषाध्यक्ष धवलेश्वर गोप ने समलेश्वरी मंदिर चारों ओर बरामद में टाईल्स लगाने का भी प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।सर्वसम्मति से उपरोक्त निर्णय हो जाने के बाद उपाध्यक्ष कोर कमिटी रतनलाल गोप ने कहा कि समाज में एकजुटता आज की आवश्यकता है। एकजुट होकर ही हम समाज का विकास कर सकते हैं। उन्होंने हमारे समाज की नारियों को सम्मान मंच पर लाने का सुझाव दिया। शुकदेव गोप ने समाज के विकास के लिए गोप आरक्षण आवश्यकता पर बल दिया। लक्ष्मण गोप ने सुझाव दिया कि हमें समाज के विकास के लिए मिलजुल कर उद्देश्य निर्धारित कर उसी के अनुसार काम करना चाहिए।

युवा समिति अध्यक्ष चंद्र मोहन गोप ने समाज के उन लोगों को हार्दिक धन्यवाद दिया, जिन्होंने गोप महासम्मेलन में रांची जाने के लिए तन-मन धन से सहयोग किया। आगे भी इसी प्रकार का सहयोग का आग्रह उन्होंने किया। तुलसी किशोर गोप ने कहा कि हम समाज हित में काम करते जाये,फल निश्चय ही अच्छा मिलेगा। गजेन्द्र गोप ने वार्षिक पूजा के दिन समिति के समस्त सदस्यों को आने का आग्रह किया। धवलेश्वर गोप ने कुछ दिनों पहले मंदिर परिसर की घेराबंदी एवं अन्यान्य किये गये कामों की जानकारी देते हुए अय व्यय का व्योरा दिया । रामोसाई के रामलाल गोप ओर कार्तिक गोप ने संयुक्त रूप से मगदागौड़ गोप स्थापना दिवस समारोह जो रामतीर्थ प्रांगण में मनाया गया था उसका आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में सर्वसम्मति से अगली बैठक 31 मार्च 2024 रविवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे मां समलेश्वरी मंदिर हातनाबेड़ा नोवामुंडी में करने का निर्णय लिया गया। धन्यवाद ज्ञापन युवा समिति महासचिव सनातन गोप ने दिया।आज कि बैठक में दिवाकर गोप, खेत्रो मोहन गोप, भानु गोप, विजय कुमार गोप, दामोदर गोप, कंदर्प गोप, सुभाष गोप (गंगापुर) गंगाधर गोप, शारदा गोप, मनोज कुमार गोप, चंद्र भानु गोप, कुल्लो गोप, विनीत कुमार गोप, गुरुचरण गोप, खगेश्वर गोप, शंकर गोप, शशिभूषण गोप, युधिष्ठिर गोप आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।बैठक समाप्त होते ही सभी सदस्य सभागार से बाहर निकले। होली की पूर्व संध्या पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया गया। गले मिले। रंग गुलाल, मिठाई, पेयजल की व्यवस्था राजेश गोप दामोदरपुर द्वारा किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!