
लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 121वीं जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के बैनर तले कोयला नगरी धनबाद में प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में राज्य भर के कार्यकर्ता उपस्थित थे राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार बेरोजगारी पर विशेष चर्चा की गई मुख्य अतिथिसरयू राय ने कहा कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक गली मोहल्ले वार्ड में संपर्क कर समस्या को जाने एवं उसके समाधान के लिए कार्यक्रम चलाएं

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद से राष्ट्रीय संपत्ति कोयले की लूट हो रही है जो कि बंद होनी चाहिए इस लूट में झारखंड सरकार की पूर्ण सहभागिता है इस सम्मेलन में आगामी लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव पर भी चर्चा की गई भारतीय जनतंत्र मोर्चा झारखंड में लोकसभा के 14 सीट में तीन सीट धनबाद , चतरा, पलामू में लड़ेगी

वही विधानसभा के 35 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी है कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद जिला अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने की साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा जी उपस्थित थे वही चतरा जिला से जिला अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह एवं जिला महासचिव अमित कुमार उपस्थित रहे