Latest Posts

1932 की अलख जगाने निकल पड़े है अमित मंडल , आज पहुंचे बनसा, किया गया भव्य स्वागत:देखें:VIDEO

Spread the love

पूरे झारखंड के 24 जिलों में 1932 की अलख जगाने और लोगों को 1932 के प्रति जागरूक करने के लिए अमित मंडल निकल गए हैं. वहीं आज अमित मंडल सरायकेला जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत बनसा मोड़ पहुंचे . अमित मंडल का स्वागत JBKSS परिवार द्वारा फूलों की माला से किया गया.अमित मंडल का कहना है कि 30 सितंबर को निकले थे और अब तक उन्होंने 11 जिला का दौरा पूरा कर लिया है. वहीं, वहां उपस्थित लोगों ने तथा JBKSS परिवार उनके सफल और मंगल स्वास्थ की कामना करते हुए बाकी जिलों में 1932 का जनजागरण करने हेतु आंदोलन पर पूरा समर्थन किया.वहीं बनसा मोड़ में JBKSS परिवार से राजेश महतो, चितरंजन सिंह, शिकार मांझी, धरनी धर महतो, गोपाल महतो, शंकर महतो, काशीनाथ महतो, विश्वजीत महतो, परेश महतो, राजेश कुमार महतो, भागवत महतो आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!