
सरायकेला जिले के आरआईटी थाना से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक किराना दुकानदार ने अपने दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान जयप्रकाश शर्मा (51) के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से खून निकलते देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शटर को तुड़वाकर अंदर प्रवेश किया तो जयप्रकाश शर्मा को फंदे से झूलता देखा। आशंका जताई जा रही है कि मृतक़ ने दो दिन पूर्व फांसी लगाई है। शव फूलने के कारण मुंह से खून और पानी बह रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक़ की पत्नी बीमार है और उसका ईलाज रांची में चल रहा है। दो दिन पूर्व उसकी पत्नी ईलाज के लिए रांची गयी थी। इस बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार मृतक़ पत्नी की बीमारी की वजह से काफी कर्ज में डूब गया था और इसको लेकर परिवार में काफी विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।