Latest Posts

कांड्रा: शिव बारात में शामिल हुए एसपी, मांगी क्षेत्र के समृद्धि की दुआ देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा – महाशिवरात्रि के अवसर पर कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से निकलने वाले शिव बारात में जिले के एसपी मनीष टोप्पो भी पहुंचे और भोलेनाथ से क्षेत्र के खुशहाली की कामना की.रथ पर सवार होकर भोले बाबा की गाजे बाजे के साथ धूमधाम से बारात निकली.

सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो

बारात में छऊ नृत्य के कलाकारों के साथ भूत प्रेत के वेश में शिव भक्तों ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया और आस्था के समंदर में डुबकी लगाई. बाबा की बारात में आम जनमानस का सैलाब उमड़ पड़ा.

बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी बाराती बनकर निकले. इसमें आम लोग से लेकर पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, व्यवसाई सभी ने कदम से कदम मिलाकर पूरा नगर भ्रमण किया.

मैके पर मुख्य रूप से कांड्रा थाना प्रभारी बिनोद कुमार, मुर्मू सब इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, पंडित दिवाकर मिश्रा ,

पंडित निवास मिश्रा,अजित सेन,कांड्रा पंचायत के उप मुखिया अनिल सिंह, महिला मंडली की  बिमला देवी, शकुंतला देवी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!