
कांड्रा: कांड्रा थाना क्षेत्र के बांधा घाट छोटा तालाब स्थित विसर्जन घाट पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए तालाब की खोदाई की गई है। आज कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने अपने दल बल के साथ बांधा घाट छोटा तालाब का निरीक्षण किया साथ ही विसर्जन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने निरीक्षण के दौरान अब तक की हुई तैयारियों का जायजा लिया।

विसर्जन स्थल पर बनाए गए तालाब की गहराई व चौड़ाई के बारे में पूछताछ किया। उन्होंने कहा कि इंतजाम में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए। थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने कहा कि सभी पूजा कमिटी इस बात का ध्यान रखें कि परंपरागत तरीके से ही विसर्जन किया जाए।वही कांड्रा दुर्गा पूजा बाजार कमिटी के अध्यक्ष संजय महान्ति,समाजसेवी विजय महतो,समाजसेवी दिलीप दे ,संजय हलदर ,करमु मंडल ,रोशन साव उपस्थित रहे।