
मृतिका सुमित्रा मार्डी के परिजनों को 45000 रुपए नगद के साथ 1.28 लाख रुपए सरकारी योजनाओं के तहत दिलाए जाने के आश्वासन के पश्चात् ग्रामीण माने और कांड्रा थाना से जाम को हटाया गया . वहीं त्रिस्तरीय वार्ता में पारिवारिक लाभ के तहत ₹ 20000 और सरकारी योजना के तहत ₹ 100000 साथ ही वात्सल्य योजना के तहत परिवार के दोनों नाबालिग बच्चों को ₹ 4000- ₹ 4000 रुपए सरकारी योजनाओं की ओर से दिलवाने और कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने ₹ 10000, गम्हरिया अंचलाधिकारी गिरेन टूटी ने ₹ 5000, विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने ₹ 5000, वाहन मालिक संदीप पसारी ने ₹ 25000 रुपए का आर्थिक सहयोग किया.बता दें कि सुमित्रा मार्डी की मृत्यु के बाद मुआवजे की मांग को लेकर गिद्दीबेड़ा के ग्रामीण कांड्रा थाना में मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए आए थे . वहीं वार्ता के दौरान गम्हरिया अंचलाधिकारी गिरेन्द्र टूटी, कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य, डुमरा पंचायत के मुखिया पियो हांसदा, झामुमो केन्द्रीय सदस्य रामदास टुडू, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह जिला झामुमो उपाध्यक्ष राम हांसदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भादो माझी, ग्राम प्रधान गिद्दीबेड़ा संतोष हेंब्रम, परिवार के सदस्य के साथ- साथ ग्रामीण उपस्थित रहे.