
मृतिका सुमित्रा मार्डी के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए गिद्धिबेड़ा के सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष कांड्रा थाना पहुंचे .मृतिका के पिता बास्को मार्डी ने कांड्रा थाना में लिखित आवेदन देकर उचित मुआवजे की अपील की है. विदित हो कल सड़क दुर्घटना में सुमित्रा मार्डी की मृत्यु हो गई थी . मृतिका डुमरा पंचायत अंतर्गत गिद्दी बेड़ा गांव निवासी पिता बास्को मार्डी की पुत्री है प्रतिदिन की भांति वो अपने गांव गिद्दी बेड़ा से कांड्रा बस स्टेण्ड ट्यूशन के लिए जा रही थी जैसे ही वह कांड्रा संगीता स्टोर के समीप पहुँची थी कि चांडिल से तीव्र गति से आरही हाइवा ने सुमित्रा मार्डी को टक्कर मार दिया. जिससे वो सड़क पर गिर गई. सड़क पे गिरने के बाद उसका पाँव कुचल गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.बता दें की सुमित्रा मार्डी के पिता काफी गरीब परिवार से है.वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू, भादो मांझी कांड्रा थाना पहुंच कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो से मृतिका के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कर रहे हैं.वहीं आज ग्रामीणों ने कांड्रा सड़क पर कांड्रा टोल प्लाजा के समीप हो रहे वाहन जांच पर भी प्रश्न उठाए . बता दें कि कांड्रा,डुमरा ,रपचा एवं दुग्धा पंचायत के लोगों ने लाइफलाइन टाटा कांड्रा मुख्य सड़क पर कांड्रा टोल प्लाजा के पास चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान पर रोक लगाने की मांग की थी .