Latest Posts

कांड्रा:BREAKING: हाइवा के चपेट में आई साइकिल सवार लड़की की हुई मौत

Spread the love

कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा थाना समीप एक हाइवा संख्या JH0 1BY 7102 की चपेट में आई लड़की की मौत हो गई . बता दें कि लड़की को हाइवा संख्या JH0 1BY 7102 ने चपेट में ले लिया था . जिसके कारण लड़की का दायां पैर पर पूरी तरह से कुचला गया था. वही लड़की को आनन फानन में कांड्रा बाज़ार कमेटी के अध्यक्ष संजय महान्ति और जय हरी प्रमाणिक ने एमजीएम अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया .बता दें कि लड़की कांड्रा गिद्धी बेड़ा की रहने वाली थी उसका नाम सुमित्रा मार्डी था. वो बहुत गरीब परिवार से थी. सुमित्रा मार्डी कांड्रा मध्यबस्ति स्थित उच्च विद्यालय कांड्रा में पढ़ती थी. सुमित्रा मार्डी गिद्धी बेड़ा से कांड्रा ट्यूशन पढ़ने आ रही थी इस दौरान यह घटना घटी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!