
कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा थाना समीप एक हाइवा संख्या JH0 1BY 7102 ने लड़की को चपेट में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार हाइवा चांडिल से गम्हरिया की ओर जा रही थी , जैसे ही हाइवा कांड्रा थाना समीप पहुंची की हाइवा ने साइकिल पर सवार लड़की को टक्कर मार दी . हाइवा के टक्कर के कारण लड़की गिर गई और उसका दायां पैर हाइवा के चपेट में आ गया . लड़की का दायां पर पूरी तरह से कुचला गया है.वहीं उक्त घटना से सड़क पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. वही घटना स्थल पर मौजूद कांड्रा बाजार कमिटी के अध्यक्ष और जय हरी प्रमाणिक ने घायल को टेंपो से एमजीएम अस्पताल भिजवाया .मौके पर कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच हाइवा और उसके चालक को पकड़ लिया है.और आगे की कार्यवाही में जुट गई है