Latest Posts

दुर्गा पूजा से पहले सभी औद्योगिक इकाइयां एवं उनके वेंडर बोनस भुगतान करें – पुरेंद्र

Spread the love

आदित्यपुर सहित कोल्हान की सभी औद्योगिक इकाइयां एवं उनके वेंडर से दुर्गा पूजा के पूर्व कर्मचारियों/ मजदूरों को बोनस का भुगतान किए जाने की मांग आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने की है- उक्त बातें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष , राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने कही हैl पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कुछ बड़ी औद्योगिक इकाइयों को छोड़कर ज्यादातर औद्योगिक इकाइयां और उनके वेंडर न्यूनतम बोनस 8.33% देकर मजदूरों का वास्तविक हक देने से कतराते हैंl उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और उनके वेंडर को न्यूनतम 8.33% और अधिकतम 20% बोनस देना है, मगर ज्यादातर इकाइयां न्यूनतम बोनस देकर मजदूरों की हकमारी कर रही हैl उन्होंने कहा कि ज्यादातर प्रतिष्ठान बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के तहत प्रपत्र ए, बी, सी, डी नहीं रखते हैं और ना ही सेट ऑन और सेट ऑफ का पालन करते हैंl

उन्होंने औद्योगिक इकाइयों और उनके वेंडर से मांग किया कि वे अपने लाभांश के आधार पर वास्तविक बोनस मजदूरों को देने का काम करेंlपुरेंद्र नारायण सिंह ने झारखंड सरकार के श्रम मंत्री श्रीमान सत्यानंद भोक्ता, विभागीय सचिव श्रीमान राजेश शर्मा, श्रमायुक्त, झारखंड एवं जमशेदपुर के डीएलसी राकेश प्रसाद से मांग किया कि एक कमेटी बनाकर कोल्हान के सभी औद्योगिक इकाइयों द्वारा मजदूरों को दिए जाने वाले बोनस की सघन जांच कराई जाए ताकि कोई औद्योगिक इकाइयां मजदूरों के साथ अन्याय न कर सकेl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि दुर्गा पूजा के बाद आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल श्रम मंत्री एवं श्रम सचिव से रांची जाकर मिलेगा एवं मजदूरों को वास्तविक बोनस एवं न्यूनतम मजदूरी दिए जाने हेतु मांग पत्र सौंपेगाl प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे प्रदेश राजद महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता संजय कुमार शामिल थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!