
वाणी विद्या मंदिर स्कूल छोटा गम्हरिया में 8 कंप्यूटर से लैस कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स कंपनी के अधिकारियों ने किया। इसमें डिविजनल हेड सत्यनारायण नंदा, डिविजनल हेड प्रोजेक्ट विजय कुमार तिवारी, डिविजनल मैनेजर नीलकमल दास, डिप्टी डिविजनल हेड (एचआर) जयकांत झा, सीएसआर हेड आर एन त्रिपाठी, सीएसआर टीम के उमा मोरल, बबली टुडू, स्कूल के प्रिंसिपल हेमलाल महतो, शिक्षक परितोष महतो, उमेश कुमार समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे शामिल हुए।