
शनिदेव भक्त मंडली ने जानलेवा बीमारी डेंगू से बचाव के लिए सामाजिक जिम्मेदारी के तहत रक्त की कमी को दूर करने के लिए जी जान से जुट गई है। इसके तहत मंडली ने पिछले 19 दिन में 50 यूनिट सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) डोनेट कर अपना अब तक का 150वां डोनेशन अपने नाम कर कीर्तिमान स्थापित किया। यह तब संभव हुआ जब जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी का खासा सहयोग रहा। इसमें मंडली संरक्षक देवब्रत घोष, मंटू सिंह मोदक, विश्वजीत प्रामाणिक, जयदेव बनर्जी, दिवाकर सोना, संदीप तिवारी, विराट कुमार, विशाल कुमार, सुशील कुमार महतो, अरविंद बारीक, पार्थो घोष, अभिजीत सिंह मोदक, विकास बनर्जी, आशीष शर्मा, जसपाल सिंह, अभिषेक दे, रवि सिंह, शेखर शर्मा, मिलन संतरा, अमित कुमार, बिट्टू नायक, बिनय चन्द्र दास, आशीष बनर्जी, विश्वजीत सरकार, मंजीत सिंह, किशन गोराई, प्रकाश कुमार महतो, गौतम महतो, अरविंद गुप्ता, रोहित कुंडू, शुभम यादव, अरुण कुमार सिंह, राकेश विभूति, गोबिंदा कुमार, सुधीर कुमार नायक, चंदन कुमार पाण्डेय, सूरज गोप, दुष्यंत कुमार प्रधान आदि का सराहनीय योगदान रहा।