
बुधवार शाम खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई ने किया जगन्नाथ पुर के रंगा टांड में जन्माष्टमी पूजा पंडाल का उदघाटन, इसके साथ ही गुरुवार शाम से सात दिनी मेला का आयोजन होगा शुरू।
महालीमोरूप पास के गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने महालिमोरूप के पूर्वी छोर पर रेल अंडरब्रिज शीघ्र निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन।

सरायकेला :: क्षेत्रीय गौड़ समाज के तत्वाधान में प्रतिवर्ष जगन्नाथपुर में जन्माष्टमी पूजन सह सात दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। इस धार्मिक आयोजन का आगाज काफी भव्यता से हुआ। जानकारी देते हुए हेमसागर प्रधान ने बताया कि बुधवार शाम सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर (महालीमोरूप)के भव्य जन्माष्टमी पूजा पंडाल का उद्घाटन खरसावां विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक श्री दशरथ गागराई जी के कर कमलो से संपन्न हुआ। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है इसको लेकर वो हमेशा तत्पर रहते हैं।उन्होंने सबों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी योजना हेतु आवश्यक योजनाओं को ग्राम सभा से अनुमोदन कराते हुए आवेदन पत्र प्रेषित करें। उसे आगे बढ़ाते हुए सार्थक परिणाम दिलाने का कार्य वो अवश्य ही करेंगे।क्षेत्रीय गौड़ समाज के अनुरोध पर श्री कृष्ण मंदिर की नीवं रखने की भी बात उन्होंने कही।उन्होंने कहा कि उनका भरपूर प्रयास रहेगा आने वाले समय में जगन्नाथपुर में एक भव्य श्री कृष्ण मंदिर बने । मौके पर महालिमोरूप एवं आस पास के गांव से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने रेलवे फाटक की समस्या से जनप्रिय विधायक को अवगत कराया ।ज्ञात हो कि सरायकेला प्रखंड अंतर्गत महालीमोरूप रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित रेलवे फाटक अक्सर बंद रहने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । स्कूल आने जाने वाले बच्चे, हॉस्पिटल जाने वाली एंबुलेंस , इमरजेंसी में यात्रा कर रहे यात्री व आमलोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ,और इसका सुधि लेने वाला कोई नहीं। ग्रामीणों द्धारा डीआरएम के नाम पत्राचार के बावजूद भी समस्या का निष्पादन नही हो पाई है। अतः रेलवे फाटक समस्या का निराकरण हेतु अंडरग्राउंड रेल ब्रिज का निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों ने विधायक श्री गागराई को एक मांगपत्र सौंपा। विधायक के द्वारा उक्त मामले के निष्पादन हेतु शीघ्र ही आवश्यक प्रयास करने की बात कही गई। मौके पर उपरोक्त के अलावा विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो , केंद्रीय सदस्य श्री सुधीर महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, जिला बीस सूत्री महिला सदस्य श्रीमती रानी हेम्ब्रम ,सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो, जिला सदस्य नरेंद्र महतो ,प्रखंड सचिव सुमंत बेहरा ,गुलापी तियू समिति के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान सचिव नागेश्वर प्रधान, जगन्नाथ प्रधान , उपाध्यक्ष हेम सागर प्रधान, , कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान, देवीदत्त प्रधान, बासुदेव प्रधान अंतर्यामी प्रधान ,अश्विनी प्रधान अजीत प्रधान , शंभू नाथ प्रधान, विजय बसंत प्रधान, वशिष्ठ प्रधान केशव कुमार प्रधान समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।