Latest Posts

चाईबासा: कल से शुरू हो गया नोआमुंडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर पंचायत लीग फुटबाल टूर्नामेंट , झारखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस निखारने की जरूरत है :जीएम ओएमक्यू टाटा स्टील अतुल भटनागर, देखें :VIDEO

Spread the love

##VIDEO

नोआमुंडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 6 सितंबर से इंटर पंचायत लीग फुटबाल टूर्नामेंट का अयोजन किया गया .ये इंटर पंचायत लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 6 सितंबर से शुरू हुआ जो कि 16 सितंबर 2023 तक चलेगा ये टूर्नामेंट टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा करवाया जा रहा है . इस प्रतियोगिता में 21 टीम भाग ले रही है,

जिसमें से 13 लड़के और 8 लड़कियों की टीम है.वहीं इस खेल में मुख्य अतिथि के रूप में जीएम ओएमक्यू अतुल कुमार भटनागर , विशिष्ट अतिथि हेड एडमिन दीपक श्रीवास्तव , निशिकांत कुमार सीनियर मैनेजमेंट और यूनिट लीड टाटा स्टील फाउंडेशन तुलसीदास गणवीर, सुरेंद्र चातोम्बा मानकी जी, जयंती ओरान मुखिया सियालजोड़ा, अरुणी मुंडुइया मुंडा कोटगड़, घसोवा बारजो मुंडा डुकासाई, मदन केराई मुंडा उइसिया,

राज कुमार नायक मुंडा जामपानी उपस्थित रहे. वहीं इस खेल का उद्घाटन जीएम ओएमक्यू टाटा स्टील अतुल भटनागर ने बॉल में किक मारकर किया. वहीं खेल शुरू होने से पहले जीएम ओएमक्यू टाटा स्टील अतुल भटनागर ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया . इस दौरान जीएम ओएमक्यू टाटा स्टील अतुल भटनागर ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल को खेल की तरह खेलना चाहिए . उन्होंने कहा की हमारे झारखंड में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस निखारने की जरूरत है

उन्होंने कहा की पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेल खुद में भी ध्यान देना चाहिए. खेलने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होता है. उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को खेलने के लिए पहले हर किसी को मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए फिर शारीरिक रूप से तब हम उसे खेल को अच्छे से खेल सकते हैं.बच्चों में खेल को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि टाटा स्टील के द्वारा हमेशा इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. वहीं टाटा स्टील द्वारा किए जा रहे इस कार्य की लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!